चर्चा में रणवीर की अतरंगी ड्रेस, डिजाइनर ने शेयर किया मेकिंग वीडियो

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के बाद शनिवार रात मुंबई में एक खास कॉकटेल पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी को रितिका भवनानी ने होस्ट किया. बता दें कि रितिका, रणवीर सिंह की बहन हैं. इस पार्टी में दीपिका-रणवीर का खास लुक देखने को मिला. पार्टी में दीपिका का लहंगा और रणवीर का स्टाइलिश ड्रेसअप छाया रहा.

रणवीर इस लुक में काफी चार्मिंग लग रहे थे. ये ड्रेसअप उनकी पर्सनैलिटी पर फब रहा था. उनके आउटफिट में नियोन कलर का इस्तेमाल किया गया. रणवीर के इस अतरंगी ड्रेसअप को मनीष अरोड़ा ने ड‍िजाइन किया था. मनीष रणवीर सिंह के बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. मनीष ने रणवीर के आउटफिट का मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीष ने अपने फ्रेंड के लिए खास मैसेज भी लिखा. उन्होंने लिखा- अपने दोस्त की वेडिंग पार्टी के लिए आउटफिट तैयार करने में बहुत खुशी हुई.

बता दें कि इससे पहले मनीष ने रणवीर सिंह की तस्वीरें शेयर करते हुए मैसेज ल‍िखा था, "जब मेरा दोस्त और देश का बेहतरीन एक्टर डांस पार्टी के लिए ड्रेस तैयार करने को कहता है. तब ये र‍िजल्ट होता है. लव यू रणवीर स‍िंह, ये बस शुरुआत है, अगली बार धमाका होगा."

पार्टी में रणवीर का लुक "खलीबली" अंदाज में नजर आया. रणवीर पार्टी में लॉन्ग फ्रंट ओपन जैकेट के साथ नजर आए. इस जैकेट में प‍िंक, ब्लू थ्रेड और बीट वर्क किया गया था. इस लुक को फाइनल टच उन्होंने हाथों में र‍िंग और गले में मेटल ज्वैलरी के साथ द‍िया. लेकिन इस जैकेट में सबसे ज्यादा अनोखी चीज थी पूसी कैट.  वहीं दीप‍िका ने पार्टी में सब्यसाची का ड‍िजाइन किया लहंगा पहना. ये ड‍िजाइनर के 2018 ब्राइडल कलेक्शन में से एक था. इस ड्रेसअप के साथ दीप‍िका ने गुलाब के फूलों से बना हेयरबैंड भी लगाया.

बता दें कि दोनों 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए. अब कपल 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा.

राजस्थान की राजनीति में ब्राह्मण नेताओं का एक लंबे समय तक दबदबा रहा है. प्रदेश में कभी कांग्रेस की राजनीतिक धुरी ब्राह्मणों के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन वक्त के साथ कमजोर हुई. ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर अपने परंपरागत मतदाताओं को साधने की रणनीति बनाई है. यही वजह है कि सीपी जोशी जहां खुले तौर पर ब्राह्मणों को राजनीति का सिरमौर मानते हैं. वहीं, राहुल ने भी अपनी जाति के बहाने ब्राह्मण कार्ड का दांव चला है.

विधानसभा चुनाव की जंग फतह करने उतरे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पुष्कर की ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा की. इस दौरान राहुल ने अपना गोत्र उजागर किया. पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की. राहुल के पहले कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने ब्राह्मण जाति का दांव चला. कुछ दिनों पहले ही एक जनसभा में सीपी जोशी ने कहा था, 'उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो पंडित जानते हैं.' ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड क्या राज्य की सत्ता में वापसी की राह आसान करेगा?

Comments