क्या रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी हैं फ़ौज में अफ़सर?

सोशल मीडिया पर भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के साथ दिख रहीं महिला अफ़सर उनकी बेटी हैं और वो भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं.

फ़ेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोगों ने इसे 'गर्व की बात' बताते हुए लिखा है कि रक्षा मंत्री की तरह भारत के अन्य नेताओं को भी अपने बच्चों को देश की सेवा में लगाना चाहिए. लेकिन बीबीसी ने अपनी पड़ताल में इस तस्वीर के साथ किए गए दावे को ग़लत पाया.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ीं महिला अफ़सर उनकी बेटी नहीं, बल्कि अफ़सर निकिता वेरैय्या हैं.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वायरल हुई तस्वीर में दिख रहीं महिला अफ़सर निकिता वेरैय्या हैं जो कि रक्षा मंत्री के साथ संपर्क अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.

फ़ेसबुक पर उनकी पब्लिक प्रोफ़ाइल देखकर हमने इस बात की पुष्टि भी कि तस्वीर में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वही हैं.

निकिता की फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार वो कर्नाटक के मैंगलोर शहर से हैं और साल 2016 से भारतीय फ़ौज में कार्यरत हैं.

उन्होंने लिखा, "हाल ही में एक आधिकारिक दौरे के समय महिला अफ़सर की गुज़ारिश पर ये तस्वीर खींची गई थी. जैसा कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर दावा किया, ये महिला अफ़सर रक्षा मंत्री की बेटी नहीं हैं."

संसद के समक्ष बतौर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो घोषणा-पत्र जमा किया है, उसके अनुसार उनकी बेटी और उत्तराधिकारी का नाम वांगमई पारकाला है.

रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि 27 दिसंबर को इस तस्वीर को पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.

इसके बाद इस तस्वीर को सार्वजनिक रूप से न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर, बल्कि व्हॉट्सऐप पर भी काफ़ी शेयर किया गया है.

Comments